फेसबुक के सभी मित्रों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ .............. आप सबके अभिनन्दन में एक गीत नए वर्ष का स्वागत करते हुए 
भावों से करें वंदन आया है नया साल 
किरणों की तरह बाहें फैलाए करें स्वागत 
भ्रमरों की तरह गुनगुन गाएं  औ करें स्वागत 
 मन से कलुष मिटायें आया है नया साल 
 प्रेम रूपी मणियों का हार हम पिरोयें 
कमल दल की तरह ख़ुशी से खिल जाएँ
झरनों का यहाँ गुंजन आया है नया साल ....शकुंतला तरार ...31/12/2012
