Sunday, September 14, 2014

इनसे मिलिए:-अमरदास मानिकपुरी

इनसे मिलिए:-



  ये हैं भारत के मशहूर नाट्य निर्देशक, पटकथा लेखक, अभिनेता और कवि हबीब तनवीर के नया थियेटर के कलाकार अमरदास मानिकपुरी| जिन्होंने पीपली लाइव के लोकप्रिय गीत ''चोला माटी के हे राम'' में वादक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है|   
  राजनांदगाँव से 25 कि.मी. दूर कोलिहापुरी निवासी 75 वर्षीय अमरदास कहते हैं कि मैं सन 82 से नया थियेटर से जुडा हूँ और तब से लेकर आज तक आगरा बाज़ार, चरनदास चोर, बहादुर कलारिन से लेकर सभी नाटकों में काम किया है | नया थियेटर में मैं वादन करता हूँ | लाला शोहरत राय और मिटटी की गाडी दो नाटक लेकर नवम्बर में इलाहबाद जा रहे हैं |
   हबीब तनवीर ऐसे शिल्पी थे जो अनगढ़ पत्थरों को आकर प्रदान करते थे, वे लोहे को पारस में बदलने की क्षमता रखते थे यह अलग बात है कि उन्हें भी अच्छे, शुद्ध देसी लोक कलाकारों की आवश्यकता होती थी | नया थियेटर में कई कलाकार आए और गए कुछ ने जीवन भर उनका साथ निभाया | कुछ अब भी उनके देहावसान के बाद उनकी पुत्री नगिन तनवीर के साथ नया थियेटर से जुड़े हुए हैं उन्हीं समर्पित कलाकारों में से एक हैं अमरदास मानिकपुरी |

छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग से उन्हें वरिष्ठ हो चुके कलाकारों को दिया जाने वाला मासिक पेंशन मिलता है |