Monday, April 1, 2013

'' पोटेटो डॉन ''यानि  आलू गुंडा 
साथियों आप सभी जानते तो हैं न यह क्या है… खाने की कौन सी  चीज़ है ...जी हाँ सही पहचाना आपने हम इसे आलू गुंडा के नाम से जानते हैं  हमारे छत्तीसगढ़ में तो यह इसी नाम से जाना जाता है ..कहीं कहीं  किसी प्रान्त में इसे आलू बोंडा कहते हैं तो मुंबई में वडा पाव यानि एक आलू गुंडा के साथ एक डबलरोटी वाला पाव  ये हुआ वडापाव ...मगर इन दिनों जिस तरह से हम हिंगलिश बोल रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब हमारा आलू गुंडा पोटेटो डॉन बन जाये तब पति महोदय कहेंगे वाईफ जी ज़रा नाश्ते में पोटेटो डॉन बनाना आज ..सचमुच अब हमारी हिंदी का यही भविष्य होने वाला है वर्तमान की शिक्षा को देखते हुए तो यही कहा जा सकता है ....हा हा हा   खाए जा पोटेटो डॉन .......और मुस्कुराये जा .....यूँ ही गुनगुनाये जा .आ आ आ आ आ आ आ 

No comments:

Post a Comment