Sunday, March 30, 2014

" सन्दर्भ बस्तर " पावन तट इन्द्रावती का

 " सन्दर्भ बस्तर " पावन तट इन्द्रावती का
 भाते हैं तट मुझे
 इन्द्रावती के
 पलती है यहाँ सभ्यता,
 संस्कृति
 जो लाते हैं मुझे पास
 और पास
 अपनों के,
 मन मेरा दुहराता है
 एक इतिहास
 और सोचता है वर्तमान
 फर्क कितना आया है
संस्कारों में हमारे
 निष्पंद ,
निश्छल भावना
पुकारते हैं मुझे अब भी
 इसीलिए मैं चली आती हूँ
किसी एकांत में बैठकर चिंतन करने को
 इन्द्रावती के इस पावन तट पर ||
 शकुंतला तरार एकता नगर ,सेक्टर 2 ,प्लाट न.32, गुढ़ियारी रायपुर "छत्तीसगढ़ " पिन - 492009

No comments:

Post a Comment