Thursday, October 8, 2015

महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडन समिति की बैठक


महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडन समिति की बैठक 
महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण,प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अंतर्गत आतंरिक शिकायत  निवारण समिति की बैठक  राज्य शासन के जनसंपर्क संचालनालय में मंगलवार को आयोजित की गई | बैठक में अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की गई बताया गया कि इस अधिनियम के अंतर्गत जनसंपर्क संचालनालय और राज्य के 27 जिलों में स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालयों से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है बैठक में आंतरिक निवारण की अध्यक्ष संयुक्त संचालक हेशा पौराणिक, संयुक्त संचालक, जमुना सांडिया, उपाध्यक्ष पुष्प वर्मा, तौकीर जाहिद, सुनीता केशरवानी आमना,प्रतिभा केएवं विभागीय महिला कर्मचारियों के  साथ ही ---अशासकीय सदस्य के रूप में मेरी मौजूदगी(शकुंतला तरार) उल्लेखनीय रही|

No comments:

Post a Comment