“श्वेता तरार निर्देशित सांस्कृतिक कार्यक्रम को 25,000/रूपये का पुरस्कार”
मनेन्द्रगढ़/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं केन्द्रीय विद्यालय मनेन्द्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नागरिक सुरक्षा शिविर के समापन समारोह अवसर पर द.पू.म. रेलवे के महाप्रबंधक श्री सत्येन्द्र कुमार जी के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नम्रता प्रसाद के विशिष्ट आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम में श्वेता तरार के कुशल निर्देशन में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, बोडो नृत्य के अलावा हितोपदेश नृत्य नाटिका की अद्भुत प्रस्तुति की गई, जिससे प्रभावित होकर मुख्य अतिथि द.पू.म. रेलवे के महाप्रबंधक श्री सत्येन्द्र कुमार जी के द्वारा 25,000 रूपये की राशि ईनाम स्वरूप प्रदान किया गया | उक्त अवसर पर रेल्वे के अधिकारी, नागरिक सुरक्षा बल के आधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रस्तुति, नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही |
No comments:
Post a Comment