Saturday, February 27, 2016

निर्णायक-


साथियो बड़ा ही आनंद का अवसर था जब डॉ. राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता- काव्य पाठ प्रतियोगिता और पोयम काम्पीटीशन का निर्णायक बनने का सुखद क्षण आया | साथ में महाविद्यालय की डॉ अरुणा पल्टा जी प्राचार्य विभागाध्यक्ष डॉ गौरी अग्रवाल केसाथ ही अन्य निर्णायक डॉ भारती तिवारी छत्तीसगढ़ महाविद्यालय डॉ. अग्रवाल जी सेवानिवृत प्रो. साइंस कालेज केअलावा अनेक प्रोफ़ेसर और विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति और सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया|




No comments:

Post a Comment