Wednesday, January 16, 2019

पुस्तक लोकार्पण- "राँडी माय लेका पोरटा"

पुस्तक लोकार्पण
साहित्य अकादमी दिल्ली से प्रकाशित जनजातीय साहित्य के संरक्षण, संवर्धन के तहत हल्बी गीति कथा "राँडी माय लेका पोरटा" जिसका संकलन करके हिंदी और छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया , का लोकार्पण विगत दिनों ऐसे हाथों सम्पन्न करवाया जिन्होंने मुझे घर सम्हालने से लेकर टाइप सेटिंग तक में मदद की है और आज भी करते हैं और ये हैं मेरे बच्चे- संदीप और श्वेता 

मित्रो- जनजातीय साहित्य पर केंद्रित यह पुस्तक आपको   साहित्य अकादमी दिल्ली के पते  से प्राप्त हो जाएगी।  
पुस्तक के साथ मूल गायक की आवाज़ में डीवीडी भी उपलब्ध है जिसे आप पढ़ते हुए सुनने का आनंद ले सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 210 रु है।





1 comment:

  1. very nice article you write this article in the meaningful way thanks for sharing this.
    plz visit my website

    ReplyDelete