Friday, June 28, 2013

छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं कोरिया से लेकर कोंटा तक यहाँ छोटे बड़े  इतने सारे जलप्रपात एवं जलधाराएँ हैं जो सावन भादों में अपने  पूरे शवाब पर होती  हैं इन्हीं  दर्शनीय स्थलों में से एक अमृत धारा जल  प्रपात जो कि  मनेन्द्रगढ़ के निकट से बहने वाली हसदेव नदी पर  स्थित है ... सावन के आने की बाट  जोहती इतराने लगी है उसे पता है अब मुझे इतना मान  सम्मान मिलने वाला है प्रतिदिन जाने कितने पर्यटक आयेंगे मेरी खूबसूरती को निहारने मेरी तस्वीर उतारने मुझ पर प्यार लुटाने और इस कड़ी की  शुरुआत तो हो चुकी है ...देखिये किस अदा से संदीप तरार एवं अविनाश देवांगन अपने साथ प्रकृति की इस अनुपम भेंट को कैमरे में कैद किया है ....

















No comments:

Post a Comment