छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं कोरिया से लेकर कोंटा तक यहाँ छोटे बड़े इतने सारे जलप्रपात एवं जलधाराएँ हैं जो सावन भादों में अपने पूरे शवाब पर होती हैं इन्हीं दर्शनीय स्थलों में से एक अमृत धारा जल प्रपात जो कि मनेन्द्रगढ़ के निकट से बहने वाली हसदेव नदी पर स्थित है ... सावन के आने की बाट जोहती इतराने लगी है उसे पता है अब मुझे इतना मान सम्मान मिलने वाला है प्रतिदिन जाने कितने पर्यटक आयेंगे मेरी खूबसूरती को निहारने मेरी तस्वीर उतारने मुझ पर प्यार लुटाने और इस कड़ी की शुरुआत तो हो चुकी है ...देखिये किस अदा से संदीप तरार एवं अविनाश देवांगन अपने साथ प्रकृति की इस अनुपम भेंट को कैमरे में कैद किया है ....
Friday, June 28, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment