Saturday, October 8, 2016

स्तम्भ लेखक संगोष्ठी-लखनऊ

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, प्रचार विभाग
स्तम्भ लेखक संगोष्ठी
24-25 सितंबर
विषय:- भारत की भारतीय अवधारणा बनाम भारत की अभारतीय अवधारणा


लखनऊ/ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित स्तम्भ लेखक संगोष्ठी का उद्घाटन संघ के  अखिल भारतीय पदाधिकारियों, चिंतकों, विचारकों एवं देश के विभिन्न भागों से आये हुए स्तम्भ लेखकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ | उद्घाटन सत्र के दौरान जे नन्द कुमार जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित संघ के वरिष्ठ सम्मानित पदाधिकारियों का परिचय कराया गया जिनमें सम्मानित अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य  मार्गदर्शक  मधुभाई कुलकर्णी जी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य जी, मिलिंद जी, डॉ. प्रदीप कुठ्यागत जी, जगदीश उपासने जी, नरेंद्र कुमार ठाकुर जी, नरेन्द्र जी  प्रचार प्रमुख मध्य क्षेत्र, छत्तीसगढ़, कृपाशंकर जी, राजेंद्र सक्सेना जी, प्रसन्न देशपांडे जी, विनायक जी, सतीश जी आदि थे |
 उदघाटन सत्र के पश्चात् वैचारिक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. मनमोहन वैद्य जी ने कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य राष्ट्रीय जागरण के विषयों का प्रचार प्रसार करने के लिए  देश भर से ऐसे स्तम्भ लेखकों के साथ विचार विमर्श करना, उनके साथ एक दृष्टिकोण निर्मित करना है | ऐसे लेखकों को जिनका पाठकों में स्थान है उनके माध्यम से वैचारिक बातें जो देश हित से जुडी हुई हैं जिन विषयों पर लेखों का अभाव है यह विचार समाज तक पहुंचे  यही हमारे संगोष्ठी का उद्देश्य है |

संगोष्ठी में राष्ट्र जागरण के निमित्त समाज में जागरूकता  किस तरह से लाया जाय आदि तथ्यपरक बातों पर विचार करने के साथ ही आर्थिक, सामजिक संरचना, राजनैतिक, इतिहास आदि  अलग-अलग विषयों पर 8 सत्र हुए और लगभग प्रति दो सत्रों के बाद प्रश्नोत्तरी का  कार्यक्रम भी रखा गया था जिससे आगंतुक स्तंभ लेखकों की जिज्ञासाओं का समाधान  किया जा सके|
कार्यक्रम के दौरान स्तम्भ लेखकों के प्रचार विभाग द्वारा गत वर्ष जयपुर राजस्थान में आयोजित महिला विषयक भारतीय दृष्टिकोण विषय पर केन्द्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी में विद्वान और विदुषियों द्वारा रखे गए विचारों को “संवर्धिनी” के नाम से पुस्तकाकार स्वरूप प्रदान किया गया था, का विमोचन मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया | पुस्तक का संपादन नरेंद्र ठाकुर जी ने किया है, प्रकाशन विचार विनिमय नई दिल्ली ने किया है | कार्यक्रम में पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न राज्यों से लगभग 250 से अधिक स्तम्भ लेखकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | कार्यक्रम का संचालन नन्द कुमार जी ने किया | जय भारत , जय जननी, वन्दे मातरम
शकुंतला तरार 
प्लाट न- 32 , सेक्टर-2, 
एकता नगर, गुढ़ियारी, 
रायपुर (छत्तीसगढ़) मो – 9425525681  

No comments:

Post a Comment