Tuesday, October 10, 2017

शकुंतला तरार के दो हल्बी बाल गीत संग्रह का विमोचन

 शकुंतला तरार के दो हल्बी बाल गीत संग्रह का विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के करकमलों से संपन्न

शकुंतला तरार के दो हल्बी बाल गीत संग्रह का विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के करकमलों से संपन्न

देश की जानी-मानी पहली महिला हल्बी साहित्यकार शकुंतला तरार द्वारा लिखित दो हल्बी बाल गीत संग्रह 1- बस्तर चो सुंदर माटी, 2- बस्तर चो फुलबाड़ी का विमोचन कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के करकमलों से उनके निवास पर संपन्न किया गया | डॉ. सिंह ने इस उपलक्ष्य में लेखिका को बधाई देते हुए कहा कि पहली बार बच्चों के लिए हल्बी में बाल गीत संग्रह आया है अतः यह दोनों बाल गीत संग्रह आँगन बाड़ी के नन्हे बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगी| कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरु घासीदास शोधपीठ के अध्यक्ष डॉ. जे आर सोनी, डॉ सुधीर शर्मा, संदीप तरार, सुशील देहारी के साथ अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |

No comments:

Post a Comment