Friday, May 29, 2020

दुनिया का सबसे छोटा रेलवे जंक्शन -बोरी डांड

दुनिया का सबसे छोटा रेलवे जंक्शन -बोरी डांड
कभी-कभी भूली बिसरी यादें मन को सुकून देती हैं , प्रकृति की गोद में सुकून भरी ऐसी ही एक जगह है छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा रेखा पर दुनिया का सबसे छोटा रेलवे जंक्शन बोरी डाँड । बिजुरी से मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी जाते हुए आप प्रकृति की इस अनुपम स्थली का अवलोकन कर सकते हैं । इस स्थान पर रेलवे काउंटर के अलावा एक झोपड़ीनुमा होटल है। इस होटल का बड़ा खाने के लिए बिजुरी और मनेन्द्रगढ़ से लोग आते हैं । लोगों की पिकनिक भी हो जाती है, शौक पूरा करते हैं साथ ही प्रकृति के मोहक स्वरूप का आनंद भी उठाते हैं । मैंने भी इस अवसर का लाभ उठाया । मुझे पता था कि जब तक बिटिया की यहां नौकरी है तभी तक आना होगा अन्यथा बिना कारण घर निकलना संभव होता नहीं। उसी अवसर का चित्र - बिटिया श्वेता द्वारा लिया गया ।
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 1 व्यक्ति

1 comment: