Saturday, December 19, 2020

झांझ लेक नया रायपुर------कुछ दिन पूर्व
नया रायपुर में स्थित झांझ लेक में कुछ खुशनुमा पल बिताने का अवसर मिला । पहली बार जाना हुआ । बिटिया ने बहुत तारीफ की थी हालांकि उसने भी देखा नहीं था। गाड़ी उठाई गूगल गुरु की सहायता से जा पहुंचे उस गांव जहाँ यह झील है । मगर अद्भुत यहां तो 4 स्टार मेफेयर लेक रिसॉर्ट भी है और रिसॉर्ट के पीछे ही बरडिया और अग्रवाल परिवार के शादी समारोह की पार्टी की तैयारी














भी चल रही थी।नाव को फूलों से सजाया गया था नव दंपत्ति के लिए हमने नाव में बैठने का आनंद उठाया | हम वहां बहुत देर तक तो नहीं रुके जैसे ही बाहर निकले डॉ जे आर सोनी जी से भेंट हो गई वे विवाह समारोह में शामिल होने आए थे |
अगर आपको वहां जाना हो तो दिन से जाकर शाम को लौटें तो उस खूबसूरत नज़ारे को जी भर कर देख सकते हैं । इस खूबसूरती को हमने कैमरे में कैद किया है । मैं चाहूंगी मेरे जितने भी मित्र,जान -पहचान , रिश्तेदार सभी एक बार जरुर जाएं |
हर तरह का नाश्ता, भोजन उपलब्ध है बस मोटी रकम साथ हो |

No comments:

Post a Comment