Thursday, June 12, 2014

''चित्रकोट'' का जल प्रपात

 बस्तर में स्थित पर्यटन स्थल चित्रकोट का जलप्रपात   





chitrakot   भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात ''चित्रकोट'' छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित है उसी जल धारा  के सामने तस्वीर खिंचवाती मैं।...जलप्रपात की सुन्दरता को और प्रकृति के इस विहंगम दृश्य को देखकर मन करता था वहीँ घंटों बैठी रहूँ और प्रकृति पर गीत लिखती रहूँ ...  पर्यटन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ अत्यंत समृद्ध है... इससे पहले मैंने विश्व प्रसिद्द कुटुमसर की गुफा से अपने फेसबुक के मित्रो को परिचित कराया था अब चित्रकोट का यह जलप्रपात ..बारिश के दिनों में इसकी जलधाराएँ  पूरे शवाब पर होती हैं  ..शकुंतला तरार 

1 comment:

  1. बहुत सुन्दर है..पूरा बस्तर....वहाँ गुज़ारे ४ साल अब भी याद आते हैं..
    तीरथगढ़ भी लाजवाब है...
    शुक्रिया
    अनु

    ReplyDelete